मेरठ28 मिनट पहले
मेरठ के नौचंदी मैदान में बुलडोजर चला और झुग्गियों को हटाया गया। नौचंदी मैदान में इस समय ऐतिहासिक नौचंदी मेला लगाए जाने की तैयारी चल रही है। मैदान में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से झुग्गी बनाकर रहना शुरू कर दिया है। पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर झुग्गियों को हटाकर मैदान को खाली कराया।
मैदान में हो जाता है अतिक्रमणनौचंदी मैदान में लगने वाले इस मेले के लिए जो मैदान है उस पर हर साल अतिक्रमण हो जाता है। शहर की सामाजिक संस्थाएं कई बार जिला प्रशासन से इस स्थल पर स्थायी हाट या शिल्पबाजार बनाने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने इस पर कोई काम नहीं किया। मेरठ में पूर्व मंडलायुक्त रहे आलोक सिन्हा के समय भी नौचंदी मैदान में परमानेंट हाटबाजार बनाने का प्रस्ताव उठा था, मगर फिर ठंडे बस्ते में चला गया। मेले के अलावा साल भर ये मैदान खाली पड़ा रहता है। यहां कोई देखरेख भी नहीं होती। इसके चलते कभी डेयरी संचालक मेले में भैंसे बांधकर इसे तबेला बना देते हैं। कभी अंजान लोग मैदान में झुग्गी बनाकर रहने लगते हैं। मैदान पर अतिक्रमण हो जाता है।
मेले का हो चुका है शुभारंभमेरठ में हर साल होली के बाद नौचंदी मेला लगाया जाता है। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से मेला आयोजित नहीं हो रहा था। दो साल बाद मेला हो रहा है। ऐसे में लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साह है। मेले को एक वर्ष नगर निगम और एक साल जिला पंचायत आयोजित करता है। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। होली के सप्ताहभर बाद ही मंडलायुक्त मेले का शुभारंभ कर चुके हैं, लेकिन अभी मेला भरना शुरू नहीं हुआ है। नवरात्र में देवी जागरण आयोजन से मेला प्रारंभ होगा।
खबरें और भी हैं…